केंद्रीय मंत्री तोमर के नारों में छेड़छाड़,3 पर केस, दो गिरफ्तार
श्योपुर । कोतवाली थाना पुलिस ने तीन युवकों पर टेंपरिंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पिछले दिनों विकास यात्रा के दौरान तीनों युवकों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा की गई नारेबाजी को टेंपरिंग करके उनकी आवाज बदलकर जिंदाबाद के नारे को मुदार्बाद बोलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसे लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों खिलाफ धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है।