ब्यावरा : संस्था आईडियल कान्वेंट स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई
ब्यावरा । आइडियल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा के मुल्तानपुरा में कक्षा नर्सरी से सेकंड क्लास तक के सभी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्णा और राधा के रूप में प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चे घर से ही श्रीकृष्ण और राधा बनकर स्कूल पहुंचे। बच्चों में कोई राधा तो कोई श्रीकृष्ण के रूप में स्कूल आए और उनकी छवियों को प्रस्तुत किया। कोई मुरली बजाते हुए तो कोई माखन खाते हुए ने अपनी प्रस्तुति दी और साथ ही जन्माष्टमी के उपलक्ष में स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें स्कूल के सभी जूनियर और सीनियर छात्रों ने भाग लेकर मटकी फोड़ी। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर मिस्टर जफर और स्कूल की प्रिंसिपल नीलम सुखवानी और समस्त स्टाफ ने बच्चों का सहयोग किया और जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।