ब्यावरा : जिले के दिव्यांग पहुंचे भोपाल मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
ब्यावरा । राजगढ़, दिव्यांग संगठन उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने सभी दिव्यांगों को लेकर भोपाल मुख्यालय पर धरना दिया दिव्यांगों की विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से जिले में भी ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय के सभी दिव्यांग धरना स्थल में शामिल हुए वहीं भोपाल पहुंचकर सभी दिव्यांगों ने नीलम गार्डन में एक आम सभा को संबोधित किया इसमें रूपरेखा तैयार की गई कि आगामी आने वाले समय में अगर दिव्यांगों की मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा वहीं दिव्यांग संगठनों को सीएम हाउस जाने से भी पुलिस ने रोका, इससे नाराज होकर दिव्यांग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।