आलोट : जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा है जनता का समर्थन -गुर्जर
आलोट । बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सरकार की नीतियां और कार्यों को जनता तक पहुंच रही है जन आशीर्वाद यात्रा को गांव-गांव में समर्थन मिल रहा है।
उक्त बात उज्जैन संभाग के यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर ने आलोट के अंबेडकर भवन में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को नीमच में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी यह यात्रा 12 जिलों में 44 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी यात्रा के छठे दिन आलोट में यात्रा का पड़ाव था और यह यात्रा रविवार को उज्जैन जिले की विधानसभा से होती हुई उज्जैन पहुंचेगी यात्रा अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है जनता से मिल रहा जन समर्थन से प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार वापस सत्ता में आएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीमार राज्य को उभारा है केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजना धरातल पर पहुंची है इसी कारण हर वर्ग का उत्थान हुआ है। जब वहां पत्रकारों ने प्रदेश में 29 हजार करोड़ के कर्ज की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि विकास के लिए कर्ज लेना कोई बुरी बात नहीं है आम व्यक्ति की आय बड़ी है द्य और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। भाजपा में गुट बाजी के जवाब पर उन्होंने कहा कि जब परिवार बड़ा होता है तो स्वाभाविक है लेकिन चुनाव में सब एकजुट मिलकर भाजपा को जीतने में अपना कार्य करेंगे इससे बात यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई विधानसभा क्षेत्र के बाकी गांव में पहुंची ।