बड़वानी : गायिका सुश्री सुनीता मोरे देंगी गायन का प्रशिक्षण

बड़वानी ।  शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से नगर की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती सुनीता मोरे द्वारा आगामी दिनों में गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से वोकेशनल कोर्स व्यक्तित्व विकास पढ़ने वाले युवाओं को दिया जाएगा। गायन-वादन में रुचि रखने वाले अन्य युवा भी इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकेंगे। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि एनइपी यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत वोकेशनल कोर्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। कुल 35 वोकेशनल कोर्सेस में एक व्यक्तित्व विकास भी शामिल है। गीत-संगीत का ज्ञान होने पर विद्यार्थी का व्यक्तित्व निखरेगा। एक कलाकार सैकड़ों के समूह में अलग पहचान बनाकर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव छोड़ता है। आज कॅरियर सेल के आग्रह पर सुश्री मोरे ने कार्यकतार्ओं से भेंट की और गायन का प्रशिक्षण देने की सहमति प्रदान की। सुश्री मोरे वन्दे मातरम गीत के गायन के लिए विशेष प्रसिद्ध हैं। सहयोग पूनम कुशवाह, सुभाष चौहान, भियारी गुर्जर और डॉ. मधुसूदन चौबे द्वारा किया जाएगा।