आलोट : आज निकलेगी शाही सवारी एवं भव्य कावड़ कलश यात्रानगर का माहौल होगा शिवमय
आलोट । परंपरा अनुसार भादो मास के द्वितीय सोमवार को नगर में इस वर्ष की अंतिम एवं शाही सवारी पूरे ठाठ बाट के साथ निकाली जाएगी । सुबह कावड़ कलश यात्रा एवं शाम को शाही सवारी के निकलने से नगर में शिव माहौल हो जाएगा जो अनवरत 20 घंटे तक चलता रहेगा, सवारी में आकर्षक झांकियां अखाड़े एवं भजन मंडलियों सहित भस्म रमैया ग्रुप आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अनादि कल्पेश्वर मंदिर में 4 बजे भगवान के पूजन एवं गार्ड आॅफ आॅनर के बाद सवारी नगर को निकलेगी जिसका नगर आगमन पर कुमारपुरा नाके पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पूजन अर्चन कर स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात सवारी नगर में निकलेगी जहां श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भगवान का दर्शन एवं पूजन करते हैं ।
सुबह नगर में कावड़ कलश यात्रा निकली जाएगी जिसमें नगर के कांवड़ियों के साथ आसपास के गांवों से आ रही कावड़ यात्रा भी सम्मिलित होगी जिसमें ददिया खेड़ी आश्रम, नाग खजूरी, थुरीया,ताजली , मिट्ठनगढ आश्रम सहित क्षेत्र के कई गांव से श्रद्धालु कावड़ और कलश लेकर यात्रा में सम्मिलित होंगे यात्रा में आकर्षक झांकियां एवं भजन मंडली भी सम्मिलित होगी, कावड़ कलश यात्रा प्रात: 8 बजे राजेंद्र चौक हनुमान मंदिर पर पूजन के साथ प्रारंभ होगी इसके बाद दशहरा मैदान पर एकत्रीकरण के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई दोपहर एक बजे तक अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां सभी श्रद्धालु कावड़ और कलश के जल से भगवान का जलाभिषेक कर प्रसाद प्राप्त करेंगे।