पिपलियामंडी : भागवत कथा में दानदाता भक्तों का उमड़ा सैलाब
पिपलियामंडी । श्री गिरीराज गौसेवा धाम गोगरपुरा डुंगलावदा में पूज्य गुरुदेव श्री देवेंद्र शास्त्री धारिया खेड़ी वाले के मुखारबिंद से 7 दिवसीय श्री मद भागवत भक्ती महोत्सव का समापन हुआ।
समापन के अवसर पर श्री सोमिल नाहटा, श्री तेजपाल सिंह धाकड़ी, श्री परशुराम सिसोदिया ,सुरेश खचरानिया, ईश्वर लाल धाकड, गोपाल रांका, कन्हैया लाल पाटीदार, कन्हैयालाल गुर्जर खेड़ा खदान, देवेंद्र अटोलिया मंदसौर राकेश मावावाला, रालक्ष्मन धाकड, प्रमोद भाई भावसार वासुदेव गुर्जर, अन्य कई अतिथि आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे ,गौशाला अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक दान गोगरपुरा निवासी सत्यनारायण पटेल द्वारा 801000 रूपए का दिया गया ,अनिल पाटीदार ब्रदर्स एक लाख, हरिओम पाटीदार 10 हजार, मनोहर लाल 111111 , उमेश पाटीदार 51 हजार घनश्याम पाटीदार 51 हजार मुंदेदी पूर्व सरपंच श्री कृष्णपाल सिंह जी 51 हजार सुरेश 15 हजार सभी के द्वारा दान स्वरूप राशि दी गई, ताकि गोशाला में चारा शेड और पीछे चद्दर की पडार आदि कार्य किए जायेंगे गोशाला में 11 हजार रुपए के 100 से अधिक आजीवन सदस्य बनाए गए। आगे की राशि बड़ा कर 21 हजार की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन सरपंच विनोद पटेल डुंगलावदा द्वारा किया गया। गांव डुंगलावदा के सभी युवा साथियों का कथा कोंलेकर काफी उत्साह रहा पूज्य गुरुदेव श्री देवेंद्र जी शास्त्री को उनके निवास धरियाखेड़ी छोड़ने भी सभी युवा गाजे-बाजे से गए।