आलोट : भूतभावन भगवान शिव की प्रतिमा का सोमवार को पुष्य नक्षत्र में होगा अनावरण
आलोट । अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है इस आस्था के केंद्र को और सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए मंदिर समिति के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इन प्रयासों के चलते भगवान शंकर के आदियोगी स्वरूप की 10 फीट की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है यह प्रतिमा कलेवर कुंड के पास में स्थापित होगी इस प्रतिमा का अनावरण सोमवार 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा जिसका अनावरण परम संत बलराम दास जी महाराज ददिया खेड़ी आश्रम के करकमलों द्वारा संपन्न होगा उक्त प्रतिमा शिव भक्तों द्वारा लगाई जा रही है।