खरगोन : अखिल भारतीय बलाई महासंघ की बैठक संपन्न
खरगोन । रविवार को जवाहर मार्ग स्थित अंबेडकर भवन में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के नवनियुक्त जिला प्रभारी सुभाष खांडे का पदभार ग्रहण एवम कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न हुआ । इस दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज को संगठित, शिक्षित एवं संपन्न बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु सभी कार्यकतार्ओं से आग्रह किया । बैठक में यह निर्णय लिया गया की प्रत्येक ग्राम में अखिल भारतीय बलाई महासंघ की इकाई का गठन किया जाएगा, आगामी समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार का स्वागत सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । इस दौरान रामेश्वर खांडे, डॉ गौतम नागराज, विजय सोनारे,महिला विंग जिला अध्यक्ष पूजा खांडे,जनपद प्रतिनिधि दिनेश सागोरे,रामेश्वर भालसे , रोहित भार्गव, जितेंद्र आर्य, सुनील दवाने,राहुल भालसे , विजय अटोडे, संजय भार्गव,महेंद्र खांडे,सुरेश आडतिया,आत्माराम खरते,राजेश सोनारे,सचिन भालसे,प्रदीप खांडे,अनिल भालसे सहित अखिल भारतीय बलाई महासंघ के अनेक कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन विजय सोनारे के द्वारा किया गया ।