मल्हारगढ़ : कमलनाथ जी को तहसील में अल्पवर्षा से चौपट हुई फसलों की जानकारी दी
मल्हारगढ़ । तहसील क्षेत्र में अल्पवर्षा से सोयाबीन सहित अन्य फसलो के नष्ट होने की जानकारी व शिवराज सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा व बीमा राशि नही देने की बात रविवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी को उनके निवास पर पहुंच कर बताई।शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के किसान 20ॅ19 में हुई अतिवृष्टि के दौरान आपके द्वारा बगेर सर्वे के दिये गए पर्याप्त मुजवजे को याद कर रहे है किसानों का भाजपा की शिवराज सरकार से बिल्कुल उठ गया है।किसान,गरीब,मजदूर आपको भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा है उन्हें मुआवजा आपसे ही मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया,जिला कांग्रेस सचिव किशनलाल चौहान, गणपत पंवार,विजेश मालेचा, मंडलम अध्यक्ष रमेश पाटीदार, हरिसिंह पंवार, सेक्टर अध्यक्ष गण प्रहलाद पाटीदार उमरिया,गणेश परिहार,राजू गुर्जर,आदि मौजूद थे।