रतलाम : कोई भी बुखार होने पर रक्त की जॉच अवश्य कराऐं : डॉ. प्रजापति

रतलाम । जिला प्रशिक्षण केंद्र विरियाखेडी पर मलेरिया, डेंगू एवं चिकुन गुनिया से बचाव के लिए आशा कार्यकर्तार्ओं को प्रशिक्षित किया गया। सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदलेकर ने मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने, पानी से भरे गडढों में जला हुआ तेल डालने, अपने घर के आसपास सफाई रखने और पानी जमा ना होने देने, नियमित रूप से कूलर की सफाई करने, बुखार से पीडित हर व्यक्ति की जॉच अनिवार्य रूप से कराने जैसे उपायों पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने रोगों से बचाव के लिए होस्ट, एन्वयारमेंट और बेक्टीरिया की चैन तोडने पर बल दिया ।