मन्दसौर : 29 वर्षों से हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर । जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदामंडी पुलिस चौकी ने 29 वर्षों से हत्या के मामले में फरार दस हजार रुपये के इनामी आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र सिकरवार को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र सिकरवार नाम बदलकर पीथमपुर (धार) में फरारी काट रहा था। पुलिस ने बताया कि 1994 में आरोपी ने अपने भाई उदयसिंह और साथी रोशन के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन भुवानीमंडी के बाहर भैसोदामंडी निवासी रामूलाल माली की चाकू मारकर हत्या की थी तब से आरोपी फरार था।