मन्दसौर : नेशनल लोक अदालत में 90 लाख से अधिक की वसूली
मन्दसौर । नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने बताया कि शनिवार को नपा कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 90 लाख 60 हजार 926 रुपए की रिकार्ड वसूली की गई। इस लोक अदालत में सम्पत्ति कर के 710 प्रकरणों में 69 लाख 38 हजार 496 रुपए एवं जलकर के 451 प्रकरणों में 21 लाख 22 हजार 430 रुपए की वसूली हुई। कुल मिलाकर इस लोक अदालत में 1160 व्यक्तियों, परिवारों को उनके करों के अधिभार में शासन के नियमानुसार 25, 50 व 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई।