बावीसा ब्राह्मण समाज के रचनाकारों के साझा संग्रह ‘प्रतिभा निकुंज’ का विमोचन 23 को
ब्रह्मास्त्र इंदौर। बावीसा ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए समाज के साहित्यकारों की रचनाओं का एक साझा संग्रह प्रतिभा निकुंज का प्रकाशन किया गया है। इसका विमोचन मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के सभागार में 23 सितंबर शनिवार को शाम 5 बजे किया जाएगा।
प्रतिभा निकुंज की संपादक सुषमा व्यास ने बताया कि संग्रह में समाज के 50 साहित्यकारों की रचना प्रकाशित की गई है। डॉ. प्रणव श्रोत्रिय ने बताया कि आयोजन में इन्दौर से बाहर के साहित्यकार एवं समाज के केन्द्रीय महामंत्री पंडित मनोज व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि विमोचन के समय स्वस्तिवाचन के साथ ही ग्यारह ब्राह्मण विद्वानों द्वारा शंखनाद भी किया जाएगा। विमोचन संबंधी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए आयोजित बैठक में प्रोफेसर श्रीधर मुंशी, समाज की इंदौर शाखा के अध्यक्ष विनय पुराणिक और वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जोशी ने भी विचार व्यक्त किए।