गोवा के मुख्यमंत्री को भेंट किया जी 20 पर बना फाइन आर्ट
उज्जैन । महाकाल मंदिर भस्मआरती में पूजन दर्शन करने पधारे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को उज्जैन के फाइन आर्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड आर्टिस्ट संजय लश्करी ने रिलिजियस एस्पेक्ट्स आफ वसुधैव कुटुंबकम थीम पर स्वहस्तलिखित मंत्रों से लिखकर बनाया फाइन आर्ट भेंट किया। मुख्यमंत्री गोवा प्रमोद सावंत ने संजय के फाइन आर्ट की अत्यंत प्रशंसा कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी जी20 पर बने इस फाइन आर्ट को देखकर अत्यंत प्रभावित होंगे। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष इंदौर गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, अक्षय सोलंकी, भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।