प्रदेश में संगठित और जागरूक हो रहे हैं ब्राह्मण -पं. चतुर्वेदी

उज्जैन ।  मंदसौर में राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं. जितेंद्र व्यास के संयोजन में आयोजित ब्रह्म समागम अभूतपूर्व सफल रहा ऐसे आयोजनों से संपूर्ण प्रदेश में ब्राह्मण समाज न केवल जागरूक हो रहा है बल्कि अपने अधिकारों के प्रति सचेत होकर संगठित भी हो रहा है उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने मंदसौर ब्रह्म समागम में शामिल अभूतपूर्व एवं विशाल ब्राह्मण जनसंख्या बल के शामिल होने पर व्यक्त किये, मंदसौर ब्रह्म समागम में आर्थिक आधार पर आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन करने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण बढ़ाने ,और सर्टिफिकेट ,संपत्ति ,आयसीमा मे संशोधन, मंदिरों की भूमि नीलामी बंद करने ,पुजारी का मानदेय बढ़ाने, प्रत्येक जिले में परशुराम छात्रावास खोलने, ब्राह्मण एवं सवर्ण बच्चों को छात्रवृत्ति देने, बजट संपन्न परशुराम ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करने एवं शासकीय सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने आदि 20 सूत्रीय एजेंडे को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रस्तुत कर राजनीतिक दलों के समक्ष रखा गया।