पुलिस से नाराज दुष्कर्म पीड़िता बच्चों को लेकर रीगल तिराहे पर पहुंची जान देने
इंदौर । इंदौर में पुलिस से नाराज एक दुष्कर्म पीड़िता अपने तीन बच्चों को लेकर सोमवार को रीगल तिराहे पर बीच सड़क पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए वह जान देने के लिए यहां आई है। बीच सड़क पर धरने पर बैठने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। काफी समझाइश के बाद महिला वहां से उठी।
खजराना निवासी महिला ने बताया कि एमआइजी थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। आरोपित अभी जेल में है, लेकिन सलीम, फैजान और अन्य मेरे वीडियो वायरल कर रहे हैं। इन्होंने बीच सड़क पर मेरा बुर्का भी फाड़ दिया था। एक बार बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाने लगे। कहते हैं राजीनामा होने के बाद ही बच्ची को छोड़ेंगे।
थाने पर जाओ तो भगा देते हैं, अपशब्द बोलते हैं
मैं पिछले 15 दिनों से रोजाना थाने के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहां जाती हूं तो मुझे भगा देते हैं। थाने पर मौजूद एसआइ सीमा शर्मा बदतमीजी करती है। अपशब्द भी कहती है। एक बार मेरी बच्ची से उसने वहां झाडू भी लगवाई थी। इसकी शिकायत मैंने पुलिस अधिकारियों को भी की है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बीच सड़क पर बैठकर बच्चों के साथ जान देने के लिए आई थी।