इंदौर क्राइम ब्रांच ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते लोगों को पकड़ा, करोड़ों का हिसाब-किताब मिला
इंदौर । इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हाई वोल्टेज एशिया कप क्रिकेट के भारत और पाकिस्तान मैच के साथ ही एक अन्य अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड- न्यूजीलैंड पर आॅनलाइन सट्टा संचालित वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से सात मोबाइल, एक टेबलेट, दो रजिस्टर, एक लेपटॉप, एक पेन ड्राइव और करोड़ों का हिसाब-किताब बरामद किया गया है। आरोपितों द्वारा राजेंद्र नगर क्षेत्र के शिव सागर कॉलोनी में मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैचों पर आॅनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। इंदौर कमिश्नरेट में आॅनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा-निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के शिव सागर कॉलोनी में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना राजेंद्र नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई। इस मकान में दो व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे। पुलिस की टीम ने रोहित मित्तल निवासी अंबिकापुरी, इंदौर और सुनील तिवारी निवासी कालानी नगर इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 पेनड्राइव, 07 मोबाइल, 01 टेबलेट, 02 रजिस्टर सहित करोड़ों का हिसाब-किताब लिखे रजिस्टर बरामद किए हैं। पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है।