बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 20 सितंबर तक, कापियां जांचने का काम जारी

इंदौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अप्रैल से जून के बीच हुई परीक्षा रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों में पंद्रह से अधिक रिजल्ट निकाले है, जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम शामिल है। अधिकांश परीक्षाओं में पांच से आठ हजार विद्यार्थी बैठे थे। मगर अब कुलपति डा. रेणु जैन ने बीए प्रथम वर्ष जैसे बड़े रिजल्ट भी घोषित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए दस दिनों की डेडलाइन रखी है। विश्वविद्यालय प्रशासन को बीस सितंबर तक रिजल्ट निकालने होंगे। वैसे मूल्यांकन केंद्र ने कापियां जांचने का काम पूरा कर दिया है। आइटी सेंटर इन दिनों विद्यार्थियों के मुख्य व आतंरिक परीक्षा के अंक साफ्टवेयर में चढ़ाने में लगे है।
5 से 10 सितंबर के बीच एमएससी बाटनी, मैथ्स, माइक्रो बायलाजी, बीएएलएलबी (सातवें सेमेस्टर), बीएचएमएस दूसरे, तीसरे-चौथे प्राफ, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृति, जियाग्राफी, साइकोलाजी सहित कई रिजल्ट आए। खास बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) वाले स्नातक प्रथम वर्ष के कुछ रिजल्ट भी जारी हुई, जिसमें बीसीए, बीबीए फारैन ट्रेड, हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, होटल मैनेजमेंट, बीएससी, बीएचएमएस भी शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, ये सारे रिजल्ट में 50-75 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है।