देवास : आरोपी को आष्टा से किया गिरफ्तार, आरोपी को न्यायालय में पेश कर 8 दिन का मिला पुलिस रिमांड युवती के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक पुलिस गिरफ्त में
देवास । गत दिनों जिले के सतवास में युवती के कुछ अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर जारी हुए थे। जिसको लेकर पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट सतवास थाने पर दर्ज कराई थी, मामला एससीएसटी एक्ट का था जिसके चलते प्रकरण अजाक थाने पर आया। जहां थाना प्रभारी ने प्रकरण को जांच में लिया था। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर आष्टा से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश किया जहां न्यायाधीश ने आरोपी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कुछ फोटो आर्मी यूनिफार्म में भी मिले थे। जिस पर एटीएस की टीम जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गत 6 सितंबर को पीड़िता ने अजाक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। जिसको लेकर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी योगेश पिता दुर्गाप्रसाद सोलंकी निवासी सतवास को गिरफ्तार कर उसके पास मोबाइल जब्त कर वीडियो देखे गए जिसमें अन्य युवतियों के भी विडियो मिले थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायाधीश ने आरोपी को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक आर्मी में नौकरी नहीं होने के बावजूद आरोपी ने अफवाह फैलाई मैं सेना में हूं और कई लड़कियों के साथ गलत काम किया। इसके पास से एक पेन ड्राइव भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एक माह पूर्व 1 युवक व युवती के साथ का वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद क्रमश: दूसरा वीडियो 5 दिन पूर्व आया। उस वीडियो में दूसरी युवती थी जो को सतवास की निवासी है उसकी शिकायत पर आरोपी योगेश सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। बताया गया है कि वीडियो जिस तीसरे व्यक्ति ने वायरल किया था उसे ढूंढने में पुलिस कार्य कर रही है।