ब्यावरा : बीआरसी भवन मे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरण एवं सीधा प्रसारण कार्यक्रम

ब्यावरा ।  नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा बीआरसी भवन पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को माह सितम्बर 2023 की राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। सीएमओं रईस खांन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से चौथी किस्त की राशि ट्रांसफर की गई साथ सभी मौजूद हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि बड़ी ही सरलता से पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 10 हजार रुपए का लोन प्राप्त कर अपना रोजगार प्रारम्भ करने का कार्य हितग्राही कर सकता है। ओर जानकारी देते हुये कहां की 10 हजार रुपए का लोन समय पर हितग्राही द्वारा चुकाने के पश्चात 20 हजार रुपए का लोन वितरण किया जावेगा ओर 20 हजार का लोन चुकाने के पश्चात सीधे 50 हजार रुपए का लोन हितग्राहियों कोे वितरण किया जावेगा। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लोन की ग्यांरटी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेगें।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में अजय सोनी विस्तारक, विष्णु साहू पार्षद, गोपाल जाटव पार्षद प्रतिनिधि, भारत मोगिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सीएमओं रईस खांन, उपयंत्री रूपेश कुमार नेताम, उपयंत्री अमन सौलंकी माहिला बाल विकास की सुपर वाईजर सरोज, वन्दना शर्मा , आंगनबाडी कार्यकर्ता, साहिकाएॅ एवं आशा कार्यकर्ता व लाड़ली बहना योजना के हितग्राही तथा आमजन मौजूद रहें।