देवास : इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई
देवास । इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम में किया गया। इसमें किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किंग जॉर्ज के कई विद्यार्थियों का चयन डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के लिए हुआ। स्कूल डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया कि इंटर स्कूल चैंपियनशिप में किंग जॉर्ज स्कूल के अंडर 14 बालक वर्ग में मध्यम चौहान तथा बालिका वर्ग में ज्योति पटेल, दिव्यांशी राऊत, आयुषी सिंह, तनु शर्मा, हितांशी वर्मा, रितिका ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी तरह अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद सादिक, निखिल पटेल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।