ब्यावरा : अवैध शराब सप्लाई करने वाले 14 आरोपी पकड़ाए
ब्यावरा । अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है। राजगढ़ जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा करीबन 84 लीटर से अधिक का मशरूका सहित जप्त कर 14 प्रकरण में 14 आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किये गए। उक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर जब्ती की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।