नीमच : एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट का सम्मान समारोह व प्रांतीय अधिवेशन संपन्न
नीमच । देश के स्थापित एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के मार्गदर्शन में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने इंदौर में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सोशल मीडिया का पत्रकारिता पर प्रभाव विषय पर परिचर्चा भी हुई। सरस्वती पूजा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव , अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर, सचिव एआईसीसी, डॉआशुतोष उपाध्याय, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी , सुधीर गोरे उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए। मां सरस्वती वंदना गीत मधुर स्वर में संध्या दवे ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी उर्जा सकारात्मक समाचार लिखने में लगाए। जिससे देश और समाज का विकास हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और भ्रामक समाचारों के प्रचार-प्रचार पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर समाचार को जारी करने के पूर्व उसका सभी तरह से सत्यापित करें। उन्होंने प्रिंट मीडिया पर बात करते हुए कहा कि एक कहावत है। कि ‘सो बका एक लिखा, यही कारण है, आज भी पाठक प्रिंट मीडिया के समाचारों पर विश्वास करते है। प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता हमेशा कायम रहेगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने स्थान पर है। सम्मान समारोह में इंदौर के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रांतीय बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष औरमहासचिव ने हिस्सा लिया, और पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।नीमच जिले के जिलाध्यक्ष डॉ. जीवन कौशिक, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा,दिनेश प्रजापति आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन युनियन की इंदौर, जिलाध्यक्ष रजनी खेतान और आलोक बाजपेयी ने किया।आभार प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने माना।