मन्दसौर : झांकियों व अखाड़ों के साथ नगर में एक साथ निकलेंगे 40 वेवाण ढोल ग्यारस उत्सव समिति का हुआ गठन
मन्दसौर । महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) मंदसौर द्वारा नगर के समाज प्रमुखों, वेवाण प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें सभी ने सर्वानुमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष नगर में निकलने वाले वेवाण एक साथ निकाले जाये जिससे हिन्दू संस्कृति से अधिक से अधिक जुड़े और सामाजिक समरसता का भाव बना रहे। बैठक में बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने कहा कि इस बार समाज प्रमुखों के साथ पूर्व में एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि सामाजिक समरसता के भाव को बढ़ाते हुए इस वर्ष से मंदसौर नगर में सभी वेवाण एक साथ निकाले जाये। इस हेतु जल्द ही एक स्थान नियत किया जाएगा जहां सभी वेवाण एकत्र होंगे तथा आकर्षक झांकियों एवं करतब दिखाते अखाड़ों के साथ सामूहिक रूप से वेवाण नगर में निकलेंगे तथा पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे। अभी तक करीब 40 वेवाण हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई यह संख्या बड़ सकती है। आयोजन को भव्य रूप देने हेतु बैठक में ढोल ग्यारस उत्सव समिति का गठन किया गया। बैठक में अनेक समाज प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पत्रकार सुरेश भावसार ने किया व आभार विनोद मेहता ने माना।