पिपलियामंडी : 23 सितंबर को बलाई समाज सम्मेलन इंदौर में आयोजित होगामुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शिरकत करेंगे
पिपलियामंडी । आगामी 23 सितंबर शनिवार दोपहर २ बजे ओम मंगलम गार्डन बायपास रोड बिचोली हप्सी इंदौर में सर्व बलाई समाज सामाजिक सद्भावना सम्मेलन आयोजन को लेकर दिनांक 10 सितंबर रविवार दोपहर 1 बजे इंदौर एच आर गार्डन में बैठक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र राधाकिशन मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग से समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। है सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, अनेक विधायक गण, पूर्व विधायक गण एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा बलाई समाज के वरिष्ठ समाजसेवीयो की गरिमामय उपस्थित रहेंगे।बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजेंद्र मालवीय ने कहा कि हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी ने अजावर्ग एवं बलाई समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्य किया है।
बैठक में इंदौर नगर निगम पार्षद सीमा मालवीय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।बैठक का संचालन बलाई समाज अध्यक्ष श्री धर्मराज प्रधान इंदौर के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन महासचिव यशवंत मालवीय डाबरी के द्वारा व्यक्त किया गया।