नीमच : खेत पर महिला को सांप ने डसा, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया अस्पताल
नीमच । जिले के मनासा के गांव में खेत पर काम करती महिला को सांप ने कांटा, हालत बिगड़ने पर कराया उपचार, अब जिला अस्पताल रैफर, घटना मनासा थाना क्षेत्र की मनासा के ग्राम अखेपुर में खेत पर कार्य कर रही 62 वर्षीय महिला भंवरीबाई पति नानूराम रावत को शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे जहरीले सांप ने डस लिया। लेकिन परिजन अस्पताल न ले जाते हुए गांव में ही खाकर देव मंदिर ले गए। जहां महिल को दिनभर रखने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधर नहीं हुआ, और उसकी हालात बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन रात 8 बजे मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला का उपचार किया।