मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम छूट न पाये निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करें

कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

उज्जैन । कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन के कार्य को गंभीरता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने के कार्य को गंभीरता से किया जाये। इसी तरह फार्म-8 की कार्यवाही भी गंभीरता के साथ की जाये।

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने सर्वप्रथम विगत श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियों तथा अन्य सौंपे गये कार्यों को बेहतर ढंग से समन्वय के साथ पूरा करने पर अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। बैठक में समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये कि 15 सितम्बर को इन्दौर में प्रशिक्षण आदि कार्य को गंभीरता से अध्ययन कर पूर्ण किया जाये। मतदाता सूची में मृतक का नाम न हो और गलत व्यक्ति का नाम न जुड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसी तरह पात्र व्यक्ति का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाये। फार्म-6, 7, 8 में किये जा रहे कार्य को दो-चार दिन में पूर्ण कर लिया जाये। ईपिक को जनरेट करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये।

बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धित जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिन विभागों में किसी प्रकार के प्रकरण कोर्ट में लम्बित हैं और समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण की जाये। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पट्टे वितरण भी समय-सीमा में पूरा किया जाये। किसी भी अनुभाग में पट्टे वितरण कार्य में लम्बित न हो। बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, आयुष्मान योजना आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये। स्वीप में जन-जागरण डोर टू डोर कराया जाना सुनिश्चित करें। रिटर्निंग अधिकारी जागरूकता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ  अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  महेन्द्र सिंह कवचे, एडीएम  अनुकूल जैन, एसडीएम तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।