भौम प्रदोष के संयोग में मंगलनाथ मंदिर पर 1235 भातपूजा हुई
– मंदिर समिति को शासकीय रसीद से 2 लाख 36 हजार की आय
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को भौम प्रदोष के संयोग में देशभर से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए उमड़े। मंदिर में सुबह से शाम तक भातपूजा कराने वालों का तांता लगा रहा।
मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदोष होने से भौम प्रदोष का संयोग बन गया इसका लाभ लेने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने उमड़े वहीं मंगल दोष निवारण के लिए लोगों ने पंडितों से भातपूजा भी कराई। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने 1235 भातपूजा संपन्न कराई। इससे समिति को 2 लाख 36 हजार 200 रुपए की आय हुई।
अंगारेश्वर महादेव में भी लोग
उमड़े, 436 भातपूजा करवाई
मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भी भौम प्रदोष पर लोग दर्शन के लिए उमड़े। वहीं सैकड़ों लोगों ने भात पूजन भी करवाई। दिनभर में 436 भातपूजा संपन्न हुई इससे मंदिर समिति को 63 हजार 450 रुपए की आय हुई।