अगले महीने से चलन में नहीं रहेंगे गुलाबी नोट, सिर्फ 18 दिन ही बचे

 

इंदौर। दो हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए अब 18 दिन ही बचे हैं। आरबीआई के अनुसार अब तक लगभग 93 प्रतिशत नोट वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। इंदौर की बात करें तो जहां रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में अब भी 10 से 15 नोट रोज 2000 के जमा हो रहे हैं, वहीं व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 100-200 नोट रोज जमा हो रहे हैं।
नोटबंदी की घोषणा के समय रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में 1500 से 1700 के करीब 2000 के नोट रोज पहुंच रहे थे। व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 3000 से 4000 तक 2000 के नोट पहुंच रहे थे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक जब 2000 रुपए के नोटबंदी की घोषणा हुई थी तब व्यापारिक क्षेत्र में रोज 35-40 लाख रुपए तक बदलवाए जा रहे थे, अब यह आंकड़ा 2 से 4 लाख रह गया है।
गौरतलब है कि 19 मई 2023 को जारी हुआ था 2 हजार की नोटबंदी का सर्कुलर। 23 मई 2023 से बैंक वापस ले रहे नोटों को। 30 सितंबर 2023 है आखिरी तारीख नोट जमा कराने की।
बिना किसी परेशानी के नोट वापसी हो रही है।