सर्वसेन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 सितंबर को
उज्जैन । सर्वसेन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 सितंबर को उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष भरत भाटी ने बताया कि गुजराती सेन समाज ट्रस्ट, प्रदेश गुजराती सेन समाज वरिष्ठ संगठन, प्रदेश गुजराती सेन समाज युवा संगठन, उज्जैन गुजराती सेन समाज युवा संगठन, उज्जैन सेन समाज महिला संगठन द्वारा आयोजित होने वाला परिचय सम्मेलन 21 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शर्मा परिसर देवास रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। गुजराती सेन समाज परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष उमेश भाटी, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, सचिव चंद्रप्रकाश भाटिया, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बाहुबली, मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा ने समस्त समाजजनों से परिचय सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया है।