श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कलयुग में संपूर्ण ब्रह्मांड को भक्ति ज्ञान की ओर अग्रसर करती है

उज्जैन । विश्व का भला हो की कामना को लेकर बह रही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कलयुग में संपूर्ण ब्रह्मांड को भक्ति ज्ञान की ओर अग्रसर करती है। यह बात मां कर्मा धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में कमल किशोर नागरजी ने कही। बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि उन्हेल नागदा रोड़ स्थित ग्राम सोडंग में स्थित मां कर्मा धाम पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान भक्ति का रंग छाया हुआ है। कथा श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे। विश्व कल्याण की कामना को लेकर प्रमुख देव स्थान पर पूजा अर्चना की गई। इस वर्ष रामेश्वर पटेल परिवार की बेटियों के द्वारा अपनी दैनिक बचत राशि का जो पैसा बचाया गया।