नीमच : ग्राम पावड़ा कला में चार दिन से लापता महिला का शव कुएं में तैरता मिला
नीमच । जिले के जीरन थाना के ग्राम पावड़ा कला में चार दिन से लापता महिला का शव गांव के कुएं में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। सोमवार सुबह मृतका का पोस्टमार्टम किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकन्या बाई पति प्रहलाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चेनपुरा उसके मायका गांव पावड़ा कला में रक्षाबंधन के लिए आई थी। इसके बाद 6 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे वह घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसकी गुमशुदगी भी पुलिस थाना में दर्ज कराई गई थी। मृतका के भाई भारत सिंह और सुख लाल ने जिला अस्पताल में बताया कि बहन देवकन्या बाई का शव ग्राम पावडा कला में कंवर लाल के कुएं से मिला है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, उसके बाद हमें भी सूचना प्राप्त हुई तो मौके पर पहुंचे थे। उन्होने बताया कि देवकन्या की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और कुछ वर्षों पूर्व ही उसका विवाह हुआ था,उसके एक ढाई वर्ष का बालक भी है। उक्त मामले में जीरन पुलिस जाच अधिकारी गोपाल ताना ने बताया कि रविवार को ग्राम पावड़ा कला में कुएं में महिला की लाश होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचे और महिला के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। महिला की शिनाख्त देवकन्या बाई के रूप में हुई है। महिला के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।