नीमच जिले के अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन के दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें
नीमच । जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों की निर्वाचन संबंधी बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन कार्य तत्परतापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के आदर्श आंचरण संहिता के पालन के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में दिए। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, अपर कलेक्टर नेहा मीना, जिला पंचायत के सीईओ गुरूप्रसाद, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण राजेश शाह एंव मास्टर्स ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे।प्रशिक्षण में कलेक्टर जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता का सभी शासकीय सेवक कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी अधिकारी को कोई कार्य करने में आदर्श आचरण संहिता के बारे में कोई संदेह हो तो वह निर्वाचन कार्यालय से मार्ग दर्शन प्राप्त कर लें । प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने आदर्श आचरण संहिता क्या है कानूनी स्थिति, एमसीसी का दायरा, एमसीसी, लागू होने के साथ की जाने वाली कार्यवाही, राजनैतिक दलों अभ्यथीर्यों के लिए आदर्श आचरण संहिता, चलित वाहनों पर प्रदर्शन, स्कूल कॉलेज मैदानों का उपयोग, वाहनों के दुरुपएाग की रोकथाम, लाउड स्पीकर का उपयोग, सम्पति विरूपण, वाहन विरूपण, पम्पलेट, पोस्टर, हेण्ड बिलों का प्रकाशन, आदि बिन्दुओं पर पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।