बड़वानी : युवा पीढ़ी को महादेवी वर्मा जी के साहित्य से जोड़ रहे हैं
बड़वानी । शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा के मार्गदर्षन में संचालित किये जा रहे स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा भारत की सुप्रसिद्ध साहित्यकार महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी दी गई। पुस्तकालय विषेषज्ञ कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि 11 सितम्बर को महादेवी जी की 36 वीं पुण्यतिथि थी। उनकी भावपूर्ण रचनाओं तक युवा पीढ़ी को अवष्य पहुंचना चाहिए। कॅरियर सेल युवाओं को महादेवीजी के साहित्य से जोड़ रहा है, ताकि वे उनके द्वारा लिखित पथ के साथी, मेरा परिवार, नीहार, दीपषिखा, रष्मि, सप्तपर्णा, अग्निरेखा, नीरजा जैसी रचनाएँ पढ़ सकें। विद्यार्थियों ने महादेवीजी की पुण्य स्मृति को हाथ जोड़कर नमन किया। आयोजन में सहयोग पूनम कुषवाह, सुभाष चौहान, भियारी गुर्जर एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने दिया।