बड़वानी : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश में हर वर्ग का विकास-सांसद शर्मा
बड़वानी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री जी सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि वे तो प्रदेश की बहनो के भाई, बेटा-बेटियो के मामा तथा जनता के सेवक है। उन्होने प्रदेश की जनता के हर वर्ग के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाए चलाई है, और उन योजनाओं से प्रदेश के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार भी हुआ है।उक्त बाते खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने मंगलवार को निवाली में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कही । कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग तथा जलशक्ति मंत्री प्रहलादसिंह पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है। देश व प्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जनता के जीवन स्तर को उॅचा उठाना और इसी के लिये ही बहनो, भाईयो, माता-पिता, बेटा-बेटियो के लिये अनेक योजनाऐं संचालित की।