मन्दसौर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण गरोठ में आयोजित हुई विशेष जनसुनवाई
मन्दसौर । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गरोठ उपखंड में विशेष जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान जनसुनवाई में 86 आवेदन प्राप्त हुए। ऐसे आवेदन जिनका मौके पर निराकरण नहीं हो सका उनका समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने जमीन विवाद, 8 लेन के निर्माण के दौरान किसानों को मुआवजा न मिलने संबंधी भी आवेदन दिए। जिसका कलेक्टर ने समय सीमा में निराकरण करने की निर्देश दिए। सीएम राइज स्कूल के निर्माण से पूर्व भूमि के संबंध में मौका मुआयना करके जल्द कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश कलेक्टर ने प्रदान किया। एक शिक्षक ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनका इंक्रीमेंट नहीं लगा जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उसकी जांच कर टीएल बैठक में पूरा प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कुछ व्यक्तियों द्वारा आवेदन दिए गए कि गरोठ में एक ही जगह पर 25 वर्ष से रह रहे हैं, नगर परिषद जिसके लिए नल कनेक्शन भी दिया और कर भी जमा कर रहे हैं, उक्त भूमि पर पीएम आवास में बनाया गया है लेकिन इसके पश्चात नगर परिषद उसे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कह रही है। जिस पर कलेक्टर ने विधिवत जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सभी जिलाधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।