मन्दसौर : पुलिस ने स्कूटी चालक से 1 किलो 900 ग्राम अफीम जप्त की
मन्दसौर । वाय.डी. नगर थाना पुलिस ने ग्राम नौगांवा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी एम.पी.14एम.टी. 4494 को रोककर तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में रेगजीन के बैग में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 1.900 किलोग्राम जप्त किया। पुलिस ने स्कूटी चालक अमन पिता स्व. चन्दुराम मराठा उम्र 33 साल निवासी निम्बाहेड़ा जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार कर धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त अफीम की कीमत 2 लाख 85 हजार रुपये बताई है।