मन्दसौर : 11 कैडेट्स ने किया सैनिक स्कूल रीवा का शैक्षणिक भ्रमण
मन्दसौर । सैनिक स्कूल मंदसौर के 11 कैडेट्स ने सैनिक स्कूल सोसाइटी के कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत सैनिक स्कूल रीवा में सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत नवीन सैनिक स्कूल के कैडेट्स को पूर्व में स्थापित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया जिसके अंतर्गत सैनिक स्कूल मंदसौर के 11 कैडेट्स ने सैनिक स्कूल रीवा का सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण इंस्ट्रक्टर श्री कोमल प्रसाद माली के साथ किया । इस प्रोग्राम के अंतर्गत उन्होंने घुड़सवारी, शूटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, जू भ्रमण, खेल जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया व अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाशी रावल द्वारा कैडेट्स को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया ।