मंदसौर : अल्पवर्षा के चलते रामघाट पर कड़ी शटर लगाये
मंदसौर । मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा स्त्रोतो पर उपलब्ध पानी पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कल नपा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने रामघाट बांध स्थल पर पहुंचकर यहां नपा के स्टाफ के द्वारा लगाये जा रहे कडी शटर के कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित नपा कर्मचारी हरिश भाई को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर नपा पार्षद प्रतिनिधी राकेश भावसार भी साथ में थे। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 15 अक्टूबर के आसपास रामघाट बांध पर कडी शटर लगाये जाते है। लेकिन इस वर्ष पानी की स्थिति को देखते हुए 8 सितम्बर से ही कडी शटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि रामघाट का पानी व्यर्थ में बहकर नहीं जाये।