मन्दसौर : इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में मंदसौर अकादमी रही प्रथम
मन्दसौर । डॉ. राधेश्याम डोरिया की स्मृति में इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में हुआ। शुभारंभ शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी अशोक शर्मा एवं उत्कृष्ट विद्यालय के खेल अधिकारी महेंद्र शुक्ला ने किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी एवं विशेष अतिथि युवा नेता डॉ.भानु प्रताप सिंह सिसोदिया रहे। मंदसौर एकेडमी को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती विद्यालय, संजीत मार्ग को द्वितीय पुरस्कार एवं अंकुर विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। बेस्ट रेडर कमलेश चौहान, बेस्ट डिफेंडर अर्जुन रहे।