माकड़ोन : चलेगा किसान संघ सदस्यता महाभियान- दांगी
माकड़ोन । 15 सितंबर को दिया जाएगा ज्ञापन भारतीय किसान संघ तीन आयामों पर काम करता है संघटनात्मक आंदोलनात्मक और रचनात्मक प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने बताया एक बार शासन प्रशासन को समझने के लिए 15 सितंबर को विराट रूप दिखाया जाएगा जिस प्रकार अर्जुन को समझने के लिए श्री कृष्ण ने दिखाया था माकड़ोन तहसील के 102 गांव में संगठन आत्मक रचना के तहत कुल 10 मंडल बनाए गए तहसील कार्यकारिणी ने एक-एक मंडल अपने प्रभार में लिया सह प्रभारी बनाए गए प्रभारी अपने-अपने मंडल में 15 सितंबर को ज्ञापन हेतु संपर्क करेंगे तथा यह वर्ष हमारा सदस्यता वर्ष है प्रत्येक मंडल प्रभारी अपने मंडल में सभी गांव में सदस्यता करेंगे ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया इस प्रकार कुल 10 मंडल में 102 गांव की रचना की गई प्रांत मंत्री शांतिलाल शर्मा ने कहा कि संगठन हमारा प्रमुख कार्य है संगठन होगा तो सब समस्याओं का समाधान होगा हम सब मिलकर अपने ध्येय को लेकर कार्य करने वाले हैं हर किसान हमारा नेता है किसान हित की बात करेगा वही देश में राज करेगा तहसील प्रभारी शिवचरण शर्मा ने कहा कि ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या ट्रैक्टर रैली के रूप में उपस्थित होना चाहिए तहसील अध्यक्ष रोड सिंह चौहान ने अध्यक्षता की मांगीलाल अंजना जिला उपाध्यक्ष का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संचालन सोनू बना तहसील मंत्री द्वारा किया गया।
यह वर्ष हमारा सदस्यता वर्ष है इस बार मंडल रचना अनुसार प्रत्येक गांव में 21 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रत्येक गांव में बलराम जयंती मनाई जाएगी मंडल रचना अनुसार रूपा खेड़ी मंडल के प्रभारी दरबार सिंह सह प्रभारी कमलेश जी
भोलडिया मंडल प्रभारी नारायण सिंह सह प्रभारी विक्रम सिंह कड़ोदिया मंडल प्रभारी कालू सिंह सह प्रभारी लाखन सिंह लिंबादित मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह यादव सह प्रभारी धर्मेंद्र यादव डेलची मंडल प्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़ सह प्रभारी सुमेर सिंह परसोली मंडल प्रभारी दिलीप सिंह सह प्रभारी राकेश जी तेजलाखेड़ी मंडल प्रभारी तूफान सिंह सह प्रभारी राहुल सिंह पाट मंडल प्रभारी भंवर सिंह सिसोदिया सह प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान कढ़ाई मंडल प्रभारी ओम प्रकाश जी आचार्य रामडी मंडल प्रभारी दयाराम पटेल सह प्रभारी संतोष बोरिया रूपा खेड़ी मंडल प्रभारी दरबार सिंह सह प्रभारी कमलेश जी जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सिंह यादव जी द्वारा दि गई