देवास : धरना स्थल से माता टेकरी तक पटवारियों ने निकाली चुनरी यात्रा माँ तुलजा-माँ चामुण्डा को चुनरी अर्पित कर शासन के सद्बुद्धि की कामना की
देवास । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के पटवारी बीते 14 दिन से हड़ताल पर हैं। इससे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें, बंटवारा, नामांतरण, चुनानी कार्य, प्रोटोकॉल, किसान जिले भर के किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि हड़ताल को जारी रखते हुए सोमवार को पटवारियों ने धरना स्थल मण्डुक पुष्कर से माँ चामुण्डा टेकरी तक चुनरी यात्रा निकाली। बैण्ड पर भजनों के साथ यात्रा धरना स्थल से प्रारंभ हुई जो सयाजीद्वार, तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, पीठा रोड होते हुए रपट मार्ग से माता टेकरी पर पहुंची।
यात्रा में महिला पुरूष सभी पटवारी हाथों में चुनरी थामे और जय माता दी के उद्घोष के साथ चल रहे थे। पटवारियों ने टेकरी पर पहुंचकर माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डेश्वरी को चुनरी अर्पित कर मप्र शासन के सद्बुद्धि की प्रार्थना की। पटवारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार 2800 ग्रेड पे वेतन की हमारी 25 साल पुरानी मांग को जब तक पूरा नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष चौबे ने कहा कि प्रदेश के 19 हजार पटवारियों के साथ जिले के समस्त पटवारी आंदोलन कर रहे हैं।
सरकार हर वर्ग की मांग मंजूर कर रही है, लेकिन पटवारियों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 2800 ग्रेड पे वेतन की हमारी मांग 25 साल पुरानी है। अपनी मांग को मनवाने के लिए पटवारी सुंदरकाण्ड, तिरंगा यात्रा सहित अनेक तरह के प्रयास कर चुके हैं। फिर भी सरकार के कानो में जूं तक नही रेंगी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में शासन को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं सनावद के सम्मेलन में पटवारियों की मांग को न्यायोचित बता चुके हैं।
इस अवसर पर जिला सचिव महेन्द्र पटेल, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप जाट, देवास तहसील ग्रामीण अध्यक्ष अजय वर्मा, देवास शहर तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष कपिल चौधरी, बागली तहसील अध्यक्ष संजय पवार, उदयनगर तहसील अध्यक्ष पूनमचंदद देवड़ा, सतवास तहसील अध्यक्ष रमेशचंद्र मुगलिया, कन्नौद तहसील अध्यक्ष सतीष उपाध्याय, खातेगांव तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश कर्मा सहित बड़ी संख्या जिलेभर के वरिष्ठ व कनिष्ठ पटवारी उपस्थित थे।
फोटो क्रमांक 003 + 004