रुनिजा : जनपद सदस्य और शिक्षकों ने छात्रों की कीचड़ संबंधी समस्या की दूर
रुनिजा । हर काम शासन प्रशासन के भरोसे नहीं रहते हुए यदि जन सहयोग से करवा दिया जाए तो काम जल्दी , सुलभ ,और व्यवस्थित हो जाता है। और इससे बड़ी से बड़ी समस्या का निदान भी हो जाता है। इसी प्रकार की छोटे-छोटे बच्चों की कीचड़ की समस्या को ध्यान में रखते हुए अजड़ावदा के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जनपद सदस्य प्रहलाद सिंह देवड़ा शिक्षक गोरधन लाल गरवाल , पूनम चंद बोयत , यशवंत पाटीदार , पूनम चंद योगी , हेमलता राठौर आदि ने सहयोग करते हुए अपने निजी खर्च से प्राथमिक विद्यालय अजड़ावदा के पूरे विद्यालय परिसर ग्राउंड को कीचड़ से मुक्त करने के लिए 10 एम एम की मिट्टी की चुरी लगभग 10 12 ट्राली 30000 की डलवा कर विद्यालय परिसर को कीचड़ मुक्त किया। विद्यालय में चुरी डाल जाने से छात्रों के कीचड़ की समस्या हल होने पर छात्रों के खेलने आदि की सुविधा भी हो गई ।