खाचरौद नगर में शाही सवारी धूमधाम से बाबा नीलकंठ नगर भ्रमण पर निकले
खाचरौद । नगर में भादवा माह की अंतिम तथा छटी शाही सवारी श्री नीलकंठेष्वर महादेव मंदिर से शाम 5 बजे पुजन अभिषेक तथा पालकी पुजन के बाद आरती के पश्चात ठाठ बॉट से मंदिर परिसर से निकली। पालकी में विराजीत भोलेनाथ पंचरंगीया पाग व झांलर मोतीयो की धारण कर मनमोहक रूप की छटा से फुल माला विघुत साजसज्जा के साथ बैठे । सवारी को पुलिस विभाग द्वारा परंपरानुसार गॉड आॅफ आनर दिया गया। मंदिर परिसर से पालकी षिव भक्तो की टोली के साथ ध्वज, बेण्ड दो डीजे डोल के साथ नयनाभिाराम तीन भोलेनाथ की आकर्षक झांकियॉ, अनेको आकर्षक वेषभुषा के साथ सजधज के साथ पात्र निकले। जिसमें बलराम, कृष्ण,सुदामा, माताजी, भेरवनाथ, भूत, अघौरी, बागेष्वरधाम के धिरेन्द्र शास्त्री, संत सन्यासीयो की टोली आदि अनेको आकर्षक पात्र सजधज आकर्षण का केन्द्र रहे। अंतिम शाही सवारी का पंरपरागत मार्ग से निकली नगर के अनेको चैराहो पर सवारी का भव्य स्वागत किया गया। फुलो की अथाक वर्षा से सवारी मार्ग पट गये। बाबा का स्वागत सत्कार के लिये भक्तजन आतुर रहे। सवारी पुराना बस स्टेण्ड से रावला, कस्बा, शिवाजी मार्ग, श्रीराम मंदिर पर हरिहर मिलन मंदिर पुजारी द्वारा परंपरागत किया गया। महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। सवारी शितलामाता मंदिर से रामोलामंदिर, गणेषदेवली, अनंतनारायण चैराहा, जवाहर मार्ग, चबुतरा चैराहा, कबाड़ीपूरा, गोपाल मंदिर नागदा रोड़, भोपाकॉलोनी होते हुवे मंदिर परिसर में पहुॅची सवारी का पुजन आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। सवारी का अनेको स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया। अनेक प्रकार की प्रसादी का भोग लगाया गया।