सुसनेर : खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत आज होगी प्रतियोगिता
सुसनेर । इंडिया की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन ब्लाक, जिला व संभाग स्तर पर हो रहे है। स्पर्धा में 18 खेल होंगे। जबकि छह खेल सीधे राज्य स्तर पर खेले जाएंगे। ब्लाक स्तरीय खेल की शुरूआत में आज बुधवार को सुबह 9 बजे नगर में दो स्थानों से होना है। सुसनेर में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं कन्या स्कूल के मैदान में ये खेल होगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लाक ग्रामीण युवा समन्वयक सोनू पाटीदार ने बताया कि इसके तहत जिनका जन्म 1-1-206 से 31-12-2023 के मध्यम 18 वर्ष के है वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे। प्रतियोगता आयोजन से पूर्व संस्था प्रमुख एवं खिलाडी प्रतियोगिता हेतु निर्धारित आवेदन पूर्ण रूप से तैयार कर जन्म प्रमाण पत्र अंकसूची,आधार कार्ड,बैक पासबुक की फोटोकापी एवं दो फोटो के साथ देना होगा।