देवास : छ दिनों में 6 से 7 गौवंश दुर्घटना का शिकार हुई
देवास । गौ सेवक सचिन प्रजापति ने बताया कि छ दिनों में 6-7 गायों की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई है। प्रजापति ने बताया कि गौ पालकों की लापरवाही की वजह से दुर्घटना एवं अन्य कारणों से गौ वंश की मृत्यु हो रही है। कई गाय पालक गाय को पालते हैं, उसका दूध पीते हैं लेकिन उसकी देखरेख नहीं करते हैं। इस कारण से गौ वंश की दुर्दशा हो रही है। प्रजापति ने गौ पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने गौ वंश को सड़कों पर भटकने के लिए नहीं छोड़े तथा उनका पूरा ध्यान रखें जिससे कि गौ वंश को बचाया जा सके।