घोंसला : शाही ठाट बाट से निकले मनकामनेश्वर महादेव
घोंसला । श्रावण – भादौ मास मे निकलने वाली सवारियो के क्रम मे भगवान मनकामनेश्वर महादेव की अंतिम व शाही सवारी रंगबिरंगे फूलों से सजी पालकी मे निकली । प्राचीन मनकामनेश्वर महादेव की शाही सवारी सोमवार दोपहर 3 बजे छत्री मोहल्ला स्थित मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण कर रात्रि 8 बजे पुन: मंदिर प्रांगण पहुँचा । पंडित बाबूलाल उपाध्याय, अंशुल गुरु, अनूप पण्डित, व प्रेम बैरागी, दाउ उपाध्याय ने मंदिर पर मंत्रोच्चार कर भगवान का मुखौटा पालकी मे विराजीत कर आरती उतार कर नगर भ्रमण के लिए निकले पालकी के आगे आगे रथ मे चांदी से बनी नंदी महाराज की प्रतिमा के साथ-साथ जीवन विश्वकर्मा हाथो मे धर्म ध्वजा थाम कर निकले। एक दर्जन झांकियो में नयनाभि रामदरबार, कालका ग्रुप की भैरु और वीरभद्र की झांकी, भूतो की सवारी में आदिवासी लोकनृत्य के कलाकार आकर्षण के केंद्र रहे । डीजे ओर ताशों की थाप पर युवा थिरकते निकले, बैंड पर देशभक्ति ओर धार्मिक गीतों से गायक कलाकारो ने समा बांधा । जगह जगह सामाजिक व राजनेतिक मंचो से स्वागत किया । अखाड़े में जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।