तराना : लार्वानाशक मछलियाँ तालाब में छोड़ी
तराना । विकासखंड के अंतर्गत स्थाई- अस्थाई तालाबों में लार्वा नाशक गैंबुसिया मछली मलेरिया विभाग ने तराना के तालाब में छोड़ी। इस अवसर पर प्रमुख विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद अर्गल एवं डॉक्टर रौनक एलची, विनीशा सोलंकी, बीईई रामचरण भवरासिया, पवन जीनवाल आदि उपस्थित रहे। पूरे विकासखंड में 8 हजार मछली छोड़ी गई। यह मछली मच्छर के लार्वा को नष्ट करेंगी और मलेरिया, डेंगू बीमारी होने से बचाएगी। उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पंवार ने दी।