बड़नगर : युवा कल्याण विभाग के द्वारा 18 खेलों का ट्रायल किया
बड़नगर । युवा कल्याण विभाग ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर में 18 खेलों का ट्रायल किया जो आगामी खेलों मप्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी। ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर धाकड़ ने बताया कि यह ट्रायल 18 खेलों में कब्बडी, खो-खो, फुटबाल, व्हालीवाल, कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग मल्लखम्भ, शतरंज में बड़नगर ब्लॉक के लगभग 318 खिलाड़ियों ने ट्रायल मे भाग लिया। चयनकर्ताओं द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया। ट्रायल में जेपी यादव ब्लॉक खेल अधिकारी, डीआर खटोलिया व्यायाम शिक्षक, मुकेश राठौड़ कबड्डी निर्णायक, अजित सिंह सोलंकी एन.आई.एच. कोच, शांति लाल सांखला बॉक्सिंग कोच, जीतेन्द्र यादव कबड्डी राष्ट्रीय खिलाड़ी, कीर्ति राज श्रीवास्तव, आकाश भावसार, हेमंत मेहता आदि निर्णायकों ने सहयोग प्रदान किया।